राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम-2023 एवं युवा महात्मा गांधी सेवा सेवको की भर्ती में एससी/एसटी वर्गो के बेरोजगार युवाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान लागू करने की मांग

Spread the love

राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम-2023 एवं युवा महात्मा गांधी सेवा सेवको की भर्ती में एससी/एसटी वर्गो के बेरोजगार युवाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान लागू करने की मांग

बीकानेर। डॉ अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक), बीकानेर के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम-2023 एवं युवा महात्मा गांधी सेवा सेवको की भर्ती में एससी/एसटी वर्गो के बेरोजगार युवाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान लागू करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की पालना में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के पत्र क्रमांक F26.4(50)/DES/ budget announ./RYMP/2023-03911/1211 दिनांक 09.06.2023 के द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम-2023 प्रवेश के लिए राज्य के 18 वर्ष से 40 वर्ष एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं से 2500 इन्टर्स की भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गये है। गतवर्ष भी 2500 इन्टर्स के विरूद्ध 2100 इन्टर्स की भर्ती की गई थी शेष 400 इन्टर्स को भी इस वर्ष भर्ती किया जायेगा। इस प्रकार कुल 2900 राजीव गांधी युवा मित्र  इन्टर्स की भर्ती की जायेगी। राजीव गांधी युवा मित्र  को इन्टर्नशिप हेतु प्रत्येक माह मानदेय के रूप कुल 17,500 रूपये का भुगतान किया जायेगा तथा इन्टर्नशिप की प्रारम्भिक अवधि 6 माह की रहेगी एवं कार्य संपादन एवं मूल्यांकन के आधार पर 3-3 माह के लिए अधिकतम दो वर्ष तक की अभिवृद्धि की जा सकेगी। उल्लेखनिय है कि एक समाचार पत्र में छपे समाचार के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति-सदभाव का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश में 50 हजार युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरको की नियुक्ति होगी। प्रेरकों को प्रतिमाह 4500 रूपये मानदेय मिलेगा। इनकी नियुक्ति ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर होगी। प्रेरकों के आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं होना जरूरी है। इसमें महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, स्काउट प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक, सुरक्षा सखी मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचजी को प्राथमिकता दी जायगी। आवेदन के लिए आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। इनका कार्यकाल 1 वर्ष का रहेगा। राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम – 2023 के अन्तर्गत एससी/एसटी वर्गों के बेरोजगार युवाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान नही किया गया है। राज्य में प्रचलित आरक्षण नीति ‘राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम, 2022’ के अनुसार उपरोक्त दोनो योजनाओं की भर्ती में एससी/एसटी वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान लागू किया जाना चाहिए। अत: आपसे निवेदन है कि संबंधित विभागों को निर्देशित करने का श्रम करे कि राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप प्रोग्राम – 2023 एवं युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरको की भर्ती में एससी/एसटी वर्गो के बेरोजगार युवाओं के लिए ‘राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम, 2022’ के अनुसार आरक्षण के प्रावधान लागू करवाने की कृपा करें ताकि एससी/एसटी वर्गो के बेरोजगार युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।