

जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन को सफल बनाने का किया आव्हान
बीकानेर। आगामी 10 सितंबर को मिशन जय भीम राजस्थान के तत्वाधान में जयपुर होने वाले राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए रविवार को बीकानेर में एक मीटिंग रखी गई जिसमें मिशन जय भीम के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ बौद्ध व प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद कुमार जयपुर से आए। जयपुर में होने वाले बौद्ध महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए डॉ. अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, डॉ. सीताराम महरिया डॉ. एम एल जोइया, डॉ जे के सकरवाल, डॉ. डी एस बौद्ध, किशनलाल चौहान, रेखाराम पन्नू, राजपाल अलावत, सुरेश अंबेडकर, रामावतार बिलोनिया, शिवलाल तेजी, दिलीप पण्डित, राजेंद्र कुमार जिलोवा, लक्ष्मण मंडाल, रूपा राम लिलर, अशोक प्रेमी व महिला प्रतिनिधि के रूप में मधुबाला ने अपने विचार रखे, व उपस्थित गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीकानेर से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया, जिसके लिए बस व ट्रेन के द्वारा पहुंचने की रूपरेखा तैयार की गई और सभी ने प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ बौद्ध को बौद्ध महासम्मेलन को सफल बनाने का भरोसा दिलाते हुए सभी उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की गई। आज की मीटिंग का संचालन मिशन जय भीम बीकानेर संभाग अध्यक्ष रविदास बौद्ध द्वारा किया गया एवं अंत में भन्ते नागवंश द्वारा सब्बे सत्ता कर सभी लोगों के लिए मंगलकामनाएं की गई। साथ ही इंजीनियर करण कुमार को मिशन जय भीम में संभाग के महासचिव पद की जिम्मेदारी के साथ साथ डॉ डी एस बौद्ध को बीकानेर जिला अध्यक्ष बनाया गया।