एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम 9 जून को 

Spread the love

एक शाम पांच फन कारों के नाम कार्यक्रम 9 जून को

बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में शुक्रवार 9 जून को शाम 7:00 बजे एक शाम पांच फन कारों के नाम फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बीकानेर के गायक कलाकार अनवर अजमेरी, ललित मोहन शर्मा, अहमद हारुन कादरी, ख्वाजा हसन कादरी व एम रफीक कादरी मोहम्मद रफी, किशोर कुमार व मुकेश के गाए गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक सिराजुद्दीन खोखर ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रुप में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन ओम प्रकाश, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, समाजसेवी एनडी रंगा, सीओ सिटी पवन भदौरिया, सीओ सदर शालिनी बजाज, पूर्व महापौर मकसूद अहमद होंगे। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी करेंगे।