पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद के जन्मदिन के अवसर पर मित्र मंडली द्वारा कई प्रोग्राम आयोजित किए गये

Spread the love

पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद के जन्मदिन के अवसर पर मित्र मंडली द्वारा कई प्रोग्राम आयोजित किए गये केक काटा गया व पीबीएम टी.बी. अस्पताल में मेडिकल प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी के नेतृत्व में फल वितरण किए गये व रोगियों के अटेंडेंट को आज सुबह का खाना खिलवाया गया माँ रोटी बैंक में जरूरतमंदों को खाने के साथ फल वितरण किए गए
तत्पश्चात पूजा भारती छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा की कुशलक्षेम भी पूछने कोविड आई.सी.यू में गए ।
गांधी पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया तत्पश्चात आवारा पशुओं को विभिन्न जगहों पर चारा व चाटा डाला गया व गोपेश्वर बस्ती, बांद्रा बास, व्यास कालोनी, गंगाशहर में कई जगह केक काटकर खुशियां मनाई गई ।इस मोक पर अकरम लौहार अनवर अजमेरी, सुमित बल्बकौचर, नेता और समाज के आदि मौजूद रहे और हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी