Spread the love

डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के संस्था प्रांगण मे महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती समरोह का आयोजन किया गया |

डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 29 मार्च 2023 को संस्था प्रांगण में सायं 05.00 बजे महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती समरोह का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक के जीवन-संघर्ष, दर्शन पर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, पुलिस महानिदेशक,सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम, एवं सोसायटी के पदाधिकारी श्री बी.एल.बैरवा,श्री बी.एल. आर्य, से.नि. आईएएस, श्री जी.एल. वर्मा, डॉ. महेंद्र कुमार आनंद, श्री आर.पी. सिंह, से.नि.आईपीएस, श्री नरेंद्र अवस्थी एवं श्री आर.एल.मीणा, से.नि. आईएएस, श्री लीलाधर सोनी, आदि द्वारा व्याख्यान दिया गया |
कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष, श्री के.सी. घुमरिया, श्री राजपाल मीणा, सोसायटी के पदाधिकारी श्री दयानंद सक्करवाल, श्री प्रशांत मेहरड़ा, श्री महेश धावनिया, श्री राम निवास दहिया, एडवोकेट गुरुप्रसाद लेखरा,श्री धर्मेन्द्र आचार, डॉ. भवानी शंकर पीपलीवाल,श्री दिनेश गौतम, सुश्री पूजा वर्मा, श्री बाबूलाल बैरवा, श्री रोशन मुंडोतिया, पंडित लक्ष्मी चन्द एवं अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के प्रदेशाध्यक्ष, श्री योगेन्द्र कुमार जाजोटर व आये हुए सभी लोगों ने महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की |
सभी टीवी मीडिया चेनल, समाचार पत्र/ पत्रिकाएं एवं अन्य समाचार माध्यमो से कार्यक्रम की जानकारी अपने समाचारों में शामिल करने का विनम्र अनुरोध है | कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न है |

(महेश धावनिया)
संयोजक, मिडिया प्रकोष्ठ