बीकानेर / विधायक की गाड़ी की टक्कर से नर्सिंगकर्मी की मौत का मामला : मृतक के परिजनों व प्रशासन के बीच हुआ समझौता, प्रशासन ने मानी ये मांगे
बीकानेर। नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्रोई की गाड़ी की टक्कर से घायल हुए नर्सिंगकर्मी मोहम्मद हसन की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हसन की मौत के बाद नर्सिंग यूनियन व परिजनों द्वारा दिये गये धरने पर आज शाम संभागीय आयुक्त की उपस्थिति में परिजनों व प्रशासन के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर हसन की 17 वर्षीय बेटी को अनुकम्पा नियुक्ति दी जायेगी साथ ही इस बच्ची की आगे की पढ़ाई का जिम्मा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने लिया है। ये खर्च वो स्वंय उठायेंगे। इसके साथ ही मृतक के भाई को वेटेरनरी ऑफिस में संविदाकर्मी के तौर पर नियुक्ति दी जायेगी। संभागीय आयुक्त की पहल पर ही मृतक के परिवार को आर्थिक संबल के लिए पीबीएम के समस्त नर्सिंग स्टॉफ, डॉक्टर्स, संभागीय आयुक्त कार्यालय व जिला कलेक्टर कार्यालय के समस्त ऑफिसर्स द्वारा पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दी जायेंगे। समझौता वार्ता में पार्षद जावेद पडि़हार, पार्षद रमजान कच्छावा, शाबिर अली, नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, गुलाम मुस्तफा, हारून राठौड़, मासुक भाई, अब्दुल मजीद खोखर, रहमत अली, पार्षद प्रफुल हाटीला, मनोनीत पार्षद आजम अली, पार्षद मनोज जनागल, पार्षद प्रतिनिधि यूनुस अली, नर्सेज प्रेजिडेंट रविन्द्र गोदारा आदि शामिल रहे।