वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
आज दिनांक 13 फरवरी 2023 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ बीकानेर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब हाजी मकसूद अहमद पीसीसी सदस्य, पूर्व महापौर नगर निगम बीकानेर द्वारा की गई
एवं विभागीय अधिकारी के रूप में जनाब मोहम्मद मूसा,व्यख्याता डाइट ने भाग लिया।
शाला स्टाफ द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विभागीय अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंदा खत्री एवं शारीरिक शिक्षिका श्रीमती कृष्णा शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (आस्था-दा-अखाड़ा) के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।।
विजेता मो.अमान शेख, कोमल, इदरीश, फरमान अलवीरा शेख आदि को जनाब हाजी मकसूद अहमद द्वारा मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन श्रीमती गजाला यास्मीन द्वारा किया गया।।
प्रोग्राम को शाला स्टाफ और बच्चों ने मिलकर प्रभावी और रंगारंग बनाया अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंदा खत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।।।