संगीत कला प्रेमियो ने अपनी गायिकी से कार्य क्रम मे संमा बांधि और मुकेश काँमेडियन का स्वागत सम्मान किया राम रतन धारणिया के कर कमलो द्वारा

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के टाउन हॉल स्थित रविवार को श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर द्वारा संगीतमय सतरंगी संध्या मे सजी युवा व प्रतिष्ठित कलाकारों की इस महफिल में हिंदी फिल्मों के पार्श्व गायक मुकेश एवं अन्य गायक कलाकारों के गीतों को कार्यक्रम आयोजक गायक कलाकार मेघराज नागल ओर अन्य कलाकार के द्वारा जबरदस्त गायकी के साथ शाम 5 बजे शुरू हुए जो रात को 10 बजे सम्पन्न हुआ।
शहर के वरिष्ठ कलाकारों जिनमें गोपीका सोनी, ललित शर्मा, जवाहर जोशी, उदय सिंह, नवल दैय्या ने अपनी गायिका से संगीत संध्या कार्यक्रम को चरम पर पहुंचाया वहीं इनकी प्रस्तुतियों के अतिरिक्त नृत्य नाच कलाकारो द्वारा जिनमें खुशबु सुथार, विशाखा सुथार,कनकलता सुथार, मुस्कान सोनी, सानिया गहलोत, भावना सारस्वत, सृष्टि सुथार, वर्षा सैनी, मिष्ठी स्वामी सहित अन्य बाल कलाकारों के द्वारा किए नृत्य उपस्थित श्रोताओं को कायल करता दिखा। मेघराज नागल द्वारा गाया गीत जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां दर्द ओर मिठास को कहीं अधिक बढ़ा दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामरतन धारणिया ओनर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल बाईक शोरूम बीकानेर , कार्यक्रम के अध्यक्ष एनडी रंगा सखा संगम बीकानेर, विशिष्ट अतिथि अरूण अग्रवाल उधोगपति, सुनील बांठिया पूर्व पार्षद, कुणाल कोचर समाजसेवी भाजपा नेता, त्रिलोक सिंह चौहान, भारतीय जनता मजदूर संघ जिला अध्यक्ष, कमलकांत सोनी पूर्व अधिकारी उर्मूल डेयरी , राधाकृष्णन सोनी, हडमान कड़ेल, हेमलता माथुर, शारदा नायक, उमर भाई रंगरेज शायर, मकसूद अली पूर्व परिवहन अधिकारी सहित अनेक संगीत प्रेमी लोग मौजूद थे।