सांसद दीया के नेतृत्व में कार्यकर्ता मिले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से देवदर्शन के साथ शिलान्यास करने राजसमंद आने का दिया न्योता
नाथद्वारा से देवगढ़ तक ब्रॉडगेज हेतु 968.92 करोड़ की स्वीकृति पर जताया आभार
केंद्रीय मंत्री ने पुष्कर मेड़ता व रास बिलाड़ा नई रेलवे लाइन हेतु भी किया आश्वस्त नाथद्वारा राजसमंद सांसद दीया कुमारी के नेतृत्व में राजसमंद जिले के जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के एक दल ने दिल्ली के रेल भवन में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम फेज में नाथद्वारा से देवगढ़ तक के लिए 968.92 करोड़ की स्वीकृति हेतु आभार व्यक्त किया।दल की भावनाओं को केंद्रीय मंत्री वैष्णव के समक्ष रखते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की 8 – 9 दशक की लंबी प्रतीक्षा को पूर्ण कर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को जो उपहार आपने दिया है उससे सभी प्रसन्न है। मोदी सरकार के प्रति जनता अपनी सद्भावनाएं व्यक्त करती है। क्षेत्र की जनता अपेक्षा रखती है की प्रथम चरण की घोषणा की विधिवत शुरुआत करते हुए जल्दी से जल्दी कार्य पूर्ण कर दूसरे चरण की शुरुआत की जाए। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने आश्वस्त करते हुए कहा की रेल सेवाओं का विस्तार करके ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है और यह सब पी एम मोदीजी के नेतृत्व के कारण संभव हो पा रहा हैं जो बारीकी से एक एक बात का निरीक्षण करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा की जल्दी ही प्रथम चरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने सांसद दीया कुमारी को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा की यह सब आपकी सांसद की सकारात्मक सोच और मेहनत का परिणाम है, इस कार्य स्वीकृति का पूरा श्रेय आपकी सांसद को जाता हैं । पुष्कर मेड़ता व रास बिलाड़ा नई रेलवे लाइन के बारे में भी सकारात्मक जवाब देते हुए शीघ्र ही स्वीकृति हेतु आश्वस्त भी दिया। साथ ही रेल मंत्री को देवदर्शन के साथ शिलान्यास करने का दिया न्योता -इस अवसर पर आभार ज्ञापित करने दिल्ली पहुंचे करीब 50 कार्यकर्ताओं के दल ने केंद्रीय मंत्री वैष्णव को प्रभु श्रीनाथ जी का छवि चित्र भेंट कर पान प्रसाद गुलदस्ते और इकलाई के साथ भावपूर्ण स्वागत सम्मान करते हुए भारत माता, श्रीचारभुजानाथजी, श्रीद्वारकाधीश और श्रीनाथजी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जयकारे के साथ राजसमंद आकर देवदर्शन के साथ शिलान्यास करने का न्योता दिया। इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक हरी सिंह रावत, जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।