कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु मोदी ने कहां की हर साल कैंसर डे पर नई थीम जारी की जाती है। इसका उद्देश्य हैं, कैंसर के लक्षण और बचाव के लोगों को जानकारी देना। कैंसर दिवस पर सभी के साथ हौसला बढ़ाने वाले कोट्स शेयर करें, जो कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूत करेंगे। विशिष्ट अतिथि सरिता मोदी ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की व बच्चों के शिक्षा के प्रति प्रगति को देखते हुए शिक्षकों को साधुवाद दिया। संस्थान प्रधान जेठाराम ने मूक बधिर बालक बालिकाओं को sign language में कैंसर के रोकथाम व लक्षण के बारे में बताते हुए कहाँ की लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इस बीमारी को मात देना है। हमे गुटखा, तम्बाकू व अन्य जहरीले पदार्थ सेवन नही करने चाहिए और दूसरों को भी मना करना चाहिए।
हंसिका मोदी का जन्मदिन भी संस्थान के मूक बधिर बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम में मनीषा मोदी, आरती खत्री, , शारदा मोदी, गिरदार लाल मोदीरामकिशन जी मुड़, सौरफ अली, ओमप्रकाश गढ़ेर जागलु आदि