

राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ किये गये बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन की लंबित मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के समक्ष संगठन की तरफ से पक्ष रखा गया। माननीय मुख्यमंत्री जी को बजट निर्माण से लेकर बजट नियंत्रण तक की प्रक्रिया में अधीनस्थ लेखा संवर्ग का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए संवर्ग की लम्बित मांगो को विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमे कनिष्ठ लेखाकार का ग्रैड पे 4200(L-11), अधीनस्थ लेखा सेवा से लेखा सेवा में कोटा 80:20, पद्दोन्नति के लिये अनुभव सीमा 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष, पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए कैडर विस्तार आदि मांगे शामिल थी। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री पीके गोयल, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक श्री हेमंत गेरा आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे। मनीष मेघवाल प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन