बीकानेर / अडाण से गिरने से मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया मोर्चरी के बाहर धरना
बीकानेर। मजदूरी का काम करते समय अडाण से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजूदर की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को परिजन और रिश्तेदारों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना लगाकर कर प्रदर्शन किया। धरने में शामिल आप पार्टी के नेता पुनित ढाल ने बताया कि ख्वाजा कॉलोनी निवासी गणेश मेघवाल मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार को ठेकेदार के घर पर काम करते समय गणेश मेघवाल अडाण से गिर गया। जिससे उनकी दोपकर करीब एक-दो बजे मृत्यु हो गई, लेकिन परिजनों को शाम सात बजे सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन निजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां परिजनों को डेढ़ घंटे तक इधर-उधर घुमाया और सही बात बताई नहीं। उसके बाद बताया कि गणेशराम की मृत्यु हो गई। जिसके बाद रात को शव को मोर्चरी में रखवाया। धरने में शामिल एडवोकेट जोगेन्द्र जोईया ने बताया कि गणेश मेघवाल की मौत के बाद रात से परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे है लेकिन ठेकेदार अब तक मिलने ही नहीं आया। ऐसे में हमारी प्रशासन से मांग है कि कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए।