*सोहदरा* सम्यक प्रांगण बीकानेर में समस्त व्यवस्था डॉ *अंबेडकर शिक्षा प्रचार संघ व सोहदरा सम्यक प्रांगण सेवा संस्थान* द्वारा परीक्षार्थियों के लिए रुकने खाने-पीने चाय नाश्ते की सभी व्यवस्था निशुल्क की जाती है। दुरदराज से आने वाले साधारण व गरीब परिवार के लड़के लड़कियां परीक्षार्थियों के लिए होटल इत्यादि पर रुकना असंभव सा रहता है इस कारण देखने में आता है कि लोग फुटपाथ पर सोए पड़े रहते हैं और सुबह परीक्षा स्थल पर बिना नहाए हुए बिना चाय नाश्ते के भी जाना पड़ता है इसलिए यह व्यवस्था डॉ अंबेडकर शिक्षा प्रचार संघ व सोहदरा सम्यक प्रांगण सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा कई वर्षों से बाहर से आने वाले साधारण गरीब परिवार के परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क की जाती है। जिसमें विशेष भूमि का रविदास बौद्ध व उनकी पत्नी रुकमा देवी सिद्धार्थ तथा सुधीर मेघवाल, रामलाल बान्दड़ा, रामदेव सिंहमार आदि की भी रहती है रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को लाने के लिए वाजिब किराये में सुखदेव देवाला व चेतन राम श्री रामसर टैक्सी वालों की भूमिका रहती है, परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचाने के लिए जहां टैक्सियां नहीं आ जा सकती वहां पर मोटरसाइकिल से निशुल्क व वाजिब किराये से यही टैक्सी ड्राइवर परीक्षा स्थल तक पहुंचाने का काम करते हैं, उनकी सुविधा लगभग परीक्षार्थी जानने लगे हैं तथा हर परीक्षा में छात्र व छात्राएं इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए सोहदरा सम्यक प्रांगण पर पहुंचते रहते हैं।
दिनांक 7 जुलाई 2024 को होने वाली परीक्षा के लिए चूरू जिले से बीकानेर CTET की परीक्षा देने आए परीक्षार्थीयों के लिए सोहदरा सम्यक प्रांगण बीकानेर में चाय नाश्ता भोजन में रुकने की निशुल्क व्यवस्था की गई तथा परीक्षा स्थल तक पहुंचाने के लिए साधना भी उपलब्ध करवाए। परीक्षार्थियों के साथ सुधीर मेघवाल रविदास बौद्ध व रुकमा देवी सिद्धार्थ
सोहदरा सम्यक प्रांगण बीकानेर में रात्रि विश्राम के लिए, CTET परीक्षा के लिए आई छात्राएं परीक्षार्थी, रुकमा देवी सिद्धार्थ के साथ भोजन बनाने में सहयोग करते हुए।