महामंडलेश्वर स्वामी भजनानंद गिरी जी महाराज का सप्तम निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया

Spread the love

महामंडलेश्वर स्वामी भजनानंद गिरी जी महाराज का सप्तम निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया ”

ब्रह्मलीन अनंत श्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी श्री भजनानंद गिरी जी महाराज का सातवां निर्वाण दिवस श्री श्री १००८ स्वामी श्री कर्मानंद गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा संन्यास आश्रम घांटा – करीरिया निवाई पर मनाया गया । जिसमें श्री गुरु चरण पूजन व महाआरती की गई ।
निर्वाण दिवस के अवसर पर महाराज श्री ने पर्यावरण के महत्व को बताते हुए आश्रम प्रांगण में 51पौधे लगाए ।
इस अवसर पर स्वामी कर्मा नंद जी महाराज ने बताया की गुरु के बताए सदमार्ग पर चलना चाहिए।ज्ञान हमे सशक्त,उन्नत और प्रबुद्ध करता है यह शांति, समाधान और सामर्थ्य प्रदान करता है।समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए शिक्षा से ही समाज और देश का सर्वांगीण विकास संभव है।उसके बाद हजारों भक्तगणों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।