

विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28जुलाई 2024, रविवार) को मॉडर्न आयुर्वेदिक क्लिनिक एवं फर्टिलिटी सेंटर की तरफ से निशुल्क आयुर्वेदिक लीवर टॉनिक का वितरण किया जाएगा, शिविर प्रभारी डॉ रेणु बाला स्वामी (BAMS, M.S, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ)ने बताया कि 4A1 पवन पूरी स्थित सेंटर पर सुबह 9 बजे से 1बजे तक , पंजीकृत (9460618690, 9461471454)रोगियों को , निशुल्क लिवर टॉनिक का वितरण किया जाएगा.