अक्रिय धाम हरिद्वार के ब्रह्म लिन अलखानंद महराज की 22 वी बरसी पर संतों को संगम प्रवचनों जीव को जीने का ज्ञान

Spread the love

संतों का संगम अक्रिय धाम हरिद्वार में अलखानंद महराज की 22 वी बरसी पर संतों ने शब्दों के प्रवचो,से अलखानंद महराज को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्षता योगी बनीनाथ, बगड़ उत्तराखंड ने जिसमें कई मठौ के मंडलेश्वर के मंडलेश्वर महराज आदि को विषय जीवन को जीव ज्ञान प्रवचन सुनने के बाद अक्रिय धाम के महा मंडलेश्वर अलखानंद महराज द्वीतिय मुख से सभी को संयम से समझाया गया है