समारोह की सुरूआत फ्लोरेंस नाईट एंगल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नर्सेज के द्वारा किया गया सेवा कार्य को सराहा और उन्होंने मरीजो ओर उनके परिजनों के साथ सद वयवहार रखने पर जोर दिया और उन्होंने नर्सेज की समस्याओं को हर सम्भव समाधान करने का आसवासन भी दिया।उन्होंने पीबीएम अस्पताल को बीकानेर की शान बताते हुए कहा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ विकसित हो और नर्सेज सेवा से पीबीएम का नाम रोशन किया जा सके। उन्होंने सभी आगन्तुक नर्सिंग स्टूडेंट्स ओर स्टाफ को नर्सिंग सेवा की शपथ दिलाई।
समारोह को संबोधित करते हुए पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डा पी. के. सैनी ने कहा की नर्सेज हमारे पीबीएम अस्पताल के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह काम कर रही है जो 24 घंटे मरीजो की सेवा में ततपर रहते है। उन्होंने मरीजो की नर्सेज के अनुपात में अधिक संख्या होते हुए भी नर्सेज उत्तम सेवा के कार्य करने को सराहा।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट आतीथी डॉ शाहनाज ने कहा कि नर्सेज करुणा दया और सेवा का प्रतीक बन चुकी है जिसके माध्यम से बीमार ओर परेशान मरीजो को बहुत फायदा मिलता है जिसके लिए उनकी सेवाए बेहद सराहनीय है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल घनस्याम जांगिड़ ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेसन को नोबल प्रोफेसन बताया। समारोह को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी दिनेश भदौरिया ने नर्सेज सेवा को सच्ची समाज सेवा बताया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाअध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने बताया कि हम फ्लोरेंस नाईट एंगल के पदचिन्हों पर चलते हुए मरीजो की सच्ची सेवा में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि कहा कि हमें मालिक का शुक्र अदा करना चाहिये कि हमें प्रोफेशन सर्विस के साथ साथ सेवा करने का मौक़ा दिया ।उन्होंने नर्सिंग में रिसर्च कार्य के विकास से मरीज़ों को होने वाले फ़ायदों के बारे में बताया ।
समारोह में मंच संचालन प्रोग्राम संयोजक डूंगर राम जाम ने किया और समस्त पधारे हुए अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर महापौर व अन्य अतिथियो द्वारा 6 उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित किया गया , और नर्सेज सेवा में योगदान देने वाले समाज सेवी श्याम सुन्दर सोनी को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में कमलेश गुप्ता ,ललिता वैष्णव , सुमन पुनिया , सीजी , डिम्पल , पूनम , अजीत , योगिता , जगराम ,अरविंद , सतीश कुमार , अशोक कुमार , जगतपाल , नर्बदा मेहरा , गजराज , श्रवण जल , रीना , कलावती , हरणीर , रामरतन , सुनील तुनवाल सहित सैकड़ों स्टाफ़ और छात्र मौजूद थे ।
समारोह की सुरूआत फ्लोरेंस नाईट एंगल के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नर्सेज के द्वारा किया गया सेवा कार्य को सराहा और उन्होंने मरीजो ओर उनके परिजनों के साथ सद वयवहार रखने पर जोर दिया और उन्होंने नर्सेज की समस्याओं को हर सम्भव समाधान करने का आसवासन भी दिया।उन्होंने पीबीएम अस्पताल को बीकानेर की शान बताते हुए कहा कि इसमें ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ विकसित हो और नर्सेज सेवा से पीबीएम का नाम रोशन किया जा सके। उन्होंने सभी आगन्तुक नर्सिंग स्टूडेंट्स ओर स्टाफ को नर्सिंग सेवा की शपथ दिलाई।
समारोह को संबोधित करते हुए पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डा पी. के. सैनी ने कहा की नर्सेज हमारे पीबीएम अस्पताल के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह काम कर रही है जो 24 घंटे मरीजो की सेवा में ततपर रहते है। उन्होंने मरीजो की नर्सेज के अनुपात में अधिक संख्या होते हुए भी नर्सेज उत्तम सेवा के कार्य करने को सराहा।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट आतीथी डॉ शाहनाज ने कहा कि नर्सेज करुणा दया और सेवा का प्रतीक बन चुकी है जिसके माध्यम से बीमार ओर परेशान मरीजो को बहुत फायदा मिलता है जिसके लिए उनकी सेवाए बेहद सराहनीय है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल घनस्याम जांगिड़ ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेसन को नोबल प्रोफेसन बताया। समारोह को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी दिनेश भदौरिया ने नर्सेज सेवा को सच्ची समाज सेवा बताया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाअध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने बताया कि हम फ्लोरेंस नाईट एंगल के पदचिन्हों पर चलते हुए मरीजो की सच्ची सेवा में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि कहा कि हमें मालिक का शुक्र अदा करना चाहिये कि हमें प्रोफेशन सर्विस के साथ साथ सेवा करने का मौक़ा दिया ।उन्होंने नर्सिंग में रिसर्च कार्य के विकास से मरीज़ों को होने वाले फ़ायदों के बारे में बताया ।
समारोह में मंच संचालन प्रोग्राम संयोजक डूंगर राम जाम ने किया और समस्त पधारे हुए अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर महापौर व अन्य अतिथियो द्वारा 6 उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों को सम्मानित किया गया , और नर्सेज सेवा में योगदान देने वाले समाज सेवी श्याम सुन्दर सोनी को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में कमलेश गुप्ता ,ललिता वैष्णव , सुमन पुनिया , सीजी , डिम्पल , पूनम , अजीत , योगिता , जगराम ,अरविंद , सतीश कुमार , अशोक कुमार , जगतपाल , नर्बदा मेहरा , गजराज , श्रवण जल , रीना , कलावती , हरणीर , रामरतन , सुनील तुनवाल सहित सैकड़ों स्टाफ़ और छात्र मौजूद थे ।