प्रेस फोटोग्राफर एम. शाकिर को किया याद , एक शाम पांच फनकारों के नाम में गूंजे तराने 

Spread the love

प्रेस फोटोग्राफर एम. शाकिर को किया याद , 
एक शाम पांच फनकारों के नाम में गूंजे तराने 

बीकानेर । अमन कला केंद्र व  उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था बीकानेर मंडल के संयुक्त तत्वावधान कार्यक्रम बुधवार को रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया,  हिन्दी सिनेमा के महान पार्श्व गायक  मोहम्मद रफ़ी साहब के जन्म शताब्दी समारोह वर्ष  एवं प्रेस फोटोग्राफर एम शाकिर को समर्पित एक शाम पांच फनकारों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया । अमन कला केंद्र के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बुधवार की शाम को बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा व  रेल मंडल प्रबंधक आशीष कुमार यादव थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शशि चुग रीजनल सचिव महिला एवं बाल विकास भारत विकास परिषद् व हाजी अयूब अली सोढ़ा डायरेक्टर होटल बाबुल पैलेस ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर अली चूड़ीगर, हाजी मकसूद अहमद पूर्व महापौर नगर निगम, डॉ सुनील कुमार हर्ष अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी पूर्व अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय ,एम दाऊद बीकानेरी ,एम आर मुगल  , डॉ मुकेश सिंघल ,डा  हिमांशु दाधीच, यशपाल नागपाल ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,मोहम्मद सदीक चौहान, रहमत अली , नेमीचंद गहलोत , अशोक सोनी जसमतिया थे  । अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम मे  मो रफीक कादरी ,अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी ,अनवर अजमेरी, डॉ पी के सरीन ,ललित शर्मा ,प्रवीण शर्मा, सुमन पंवार, दीपमाला, डॉ तपस्या चतुर्वेदी ,दिव्यांशु अग्रवाल ,सुनील शादी, शुभेंदु अग्निहोत्री ,देवेंद्र सिंह ,डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एवं डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी सहित आदि गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार ,मुकेश, तलत महमूद, हेमंत कुमार  के गाए गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की, संचालन मो रफीक का कादरी ने किया।