आखातीज के मौके पर बीकानेर में हुई पतंगबाजी,
लोगों ने गर्मी में लड़ाए पेंच
बीकानेर। अक्षय तृतीया के मौके पर बीकानेर में जमकर पतंगबाजी हुई और गर्मी की तपिश के बीच लोगों ने जमकर पतंग उड़ाई।
हालांकि इस साल हर साल के मुकाबले पतंगबाजी कम हुई।
अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को लोग लगातार दूसरे दिन अपनी छतों पर रहे और पतंगें उड़ाकर बीकानेर की पुरातन परंपरा का निर्वहन किया, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक जेठानन्द व्यास, समाज सेवी सुशील यादव, कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, सुनील दत्त नागल, बीजेपी नेता अनिल पाहूजा, पुखराज सोनी, पत्रकार सैयद अख्तर, सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर गहलोत, अशोक प्रेमी ने भी अपने आवास व अन्य स्थानों पर परिजनों, जनप्रतिनिधियों और स्टाफ सदस्यों के साथ पतंगबाजी की। बीकानेर के लोग तीज, त्योहार और उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं, यहां की गंगा-जमुनी संस्कृति और एक-दूसरे के सुख-दुःख के भागीदार बनने की खासियत इस शहर को विशिष्ट पहचान दिलाती है, उन्होंने कहा कि बीकानेर ने 537 वर्ष के इतिहास में सफलता के अनेक सोपान तय किए हैं, विकास की इस गति को बरकरार रखा जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जिले के निवासियों को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी।