घर के काम से निकला 19 वर्षीय युवक 5 दिन बाद भी नहीं लौटा वापस, कहीं मिले तो इन नंबरों पर करे सूचना

Spread the love

घर के काम से निकला 19 वर्षीय युवक 5 दिन बाद भी नहीं लौटा वापस, कहीं मिले तो इन नंबरों पर करे सूचना

बीकानेर। घर के काम से निकले 19 वर्षीय युवक के वापस नहीं लौटाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नोखा रोड़ भीनासर (गंगाशहर) निवासी हेमाराम मेघवाल ने बताया कि उसका 19 वर्षीय पुत्र आलोक मेघवाल 28 सितम्बर 2023 को सुबह 9 बजे के करीब घर के काम के लिये निकला था जो आज 5 दिन बाद भी वापस घर नहीं लौटा। पिता ने बताया कि आलोक की लम्बाई 5 फीट व रंग सांवला है। उसने लाल धारीदार शर्ट व जिन्स पेंट पहन रखी है। पिता ने बताया कि आलोक की सभी रिश्तेदारों व आस-पड़ौस में काफी तलाश की गई लेकिन उसकी कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर आलोक के गुदशुदा होने की रिपोर्ट गंगाशहर थाने में दर्ज करवाई है। हेमाराम ने बताया कि आलोक की किसी को कोई जानकारी मिले तो 9928553091, 6376686606, 7500426094, 6377306572 नंबरों पर सूचना करें।