सवर्गीय जमना देवी बारुपाल की प्रथम पुरणीय तिथि पर श्रद्धा सुमन

Spread the love

प्रथम पुरणीय तिथि को दिव्यांग सेवा संस्थान में आदरणीय जमना देवी बारूपाल पूर्व राज्य सभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री को भावपूर्ण श्रद्धाजलि दी गई
कार्यक्रम में महेंद्र जी बारूपाल, अरुण जी बारूपाल, दीपिका बारूपाल, हजारीमल जी देवड़ा पूर्व पार्षद, अम्बाराम जी इणखिया, भंवर लाल जी शर्मा, रामकिशन जी मुड़, सुमन शर्मा, यस बारूपाल, चंचल बारूपाल, श्रवण बारूपाल, जेठाराम आदि मौजूद रहे।