अम्बेडकर भवन झालाना जयपुर मेंसंत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती हर्षोल्लास से मनाई गयी”

Spread the love


डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के द्वारा दिनांक 05 फ़रवरी 2023 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के पावन जन्म दिवस के अवसर पर “संत शिरोमणि गुरु रविदास मेला एवं जयंती समारोह” धूमधाम व हर्षोल्लास से सोसायटी प्रांगण, डॉ.अम्बेडकर भवन झालाना डूंगरी जयपुर में मनाया गया |
समारोह में सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष श्री पी.सी.हाड़िया एवं श्री नवीन डांगी, पूर्व आईएएस, डॉ.बी.एल.आर्य, पूर्व आईपीएस, श्री सत्यवीर सिंह,सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बी.एल.बैरवा, महासचिव श्री जी.एल.वर्मा, कोषाध्यक्ष, श्री दयानन्द सक्करवाल, उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र अवस्थी, मीडिया प्रकोष्ठ के मुख्य संयोजक श्री भंवर मेघवंशी, संयोजक, श्री महेश धावनिया सहित करीब एक हजार व्यक्तियों ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं समारोह में भाग लिया | पधारे हुए कई वक्ताओं ने संत रविदास जी के जीवन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये |
समारोह में बुन्दू खां मलंग एवं पार्टी, बेद राज भटेरी, देवी राम भटुआ, सुबोध साहेब कबीरपंथी द्वारा गुरु वाणीयां, शब्द कीर्तन, भजन/गायन आदि की प्रस्तुति दी गयी एवं गीता बाल निकेतन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया |
इस अवसर पर आये हुए सैकड़ों आगन्तुकों ने भोजन-प्रसादी ग्रहण की |
सभी टीवी मीडिया चेनल, समाचार पत्र/ पत्रिकाएं एवं अन्य समाचार माध्यमो से कार्यक्रम की जानकारी अपने समाचारों में शामिल करने का विनम्र अनुरोध है | कार्यक्रम की कुछ फोटो संलग्न है |
सादर |
जी.एल.वर्मा (महासचिव)