

-ठाकुर सोनी बने जल सेवक
-रोजाना पिलाया जा रहा है 2 हजार लीटर ठंडा और मीठा पानी
बीकानेर। बीकानेर शहर के सांखला रेलवे मार्ग पर पर इन दिनो भीषण गर्मी में सावधान इंडिया संस्था द्वारा
जलसेवा का बीड़ा उठाते हुए आम राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया जा रहा हैं। इस भीषण गर्मी को देखते हुए, जैसी ही सांखला रेलवे फाटक ट्रेन आने के दौरान बंद होने पर
सावधान इंडिया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया
और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग सोनी जल सेवक आवाज लगाकर प्रत्येक दुपहिया वाहन व अन्य पैदल राहगिरों के हाथों में लोटे व गिलासों से ठंडा पानी पहुंचाने का काम करते दिखाई देते है। ठंडे पानी को देखकर सभी राहगीर खुद इन जलसेवको के पास खींचे चले आते है। इस दौरान बजरंग सोनी ने बताया कि प्रतिदिन 2 हजार लीटर ठंडा और मीठा पानी पिलाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार इस भीषण गर्मी को देखते हुए, सांखला रेलवे फाटक मार्ग के पास सावधान इंडिया संस्था द्वारा 21 दिन की अस्थाई कैम्परो के माध्यम से ठंडे मीठे पानी की जल सेवा लगाईं है। जैसे ट्रेन आने पर रेलवे फाटक बंद हो जाती है तो जल सेवक आवाज लगाकर प्रत्येक राहगीर को ठंडा पानी पिलाने काम करते दिखाई देते है।इस कार्य मे न कोई स्वंय सेवी संस्था है न किसी जनप्रतिनिधि का सहयोग। सिर्फ बंजरग सोनी जैसे सेवाभावी और ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया जल सेवक बनकर पिछले पांच दिनों से लगातार राहगीरों को भीषण गर्मी में ठंडा,मीठा पानी पिलाकर सेवा का कार्य कर रहे है। इस भीषण गर्मी में सड़क पर चलते समय राहगीरों के हलक सुख रहें होते हैं और वह जब बंद फाटक के पास रूकते हैं तो सैकड़ों निगाहें यहां-वहां पानी तलाशने लगती हैं।
