राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी द्वारा दिव्यांग सेवा संस्थान में कूलर व मिराजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी द्वारा दिव्यांग सेवा संस्थान में कूलर व मिक्सर भेट किया गया                                   क्सर भेट किया गया                                   

Spread the love

राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी द्वारा दिव्यांग सेवा संस्थान में कूलर व मिक्सर भेट किया गया                                    राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी, बीकानेर के मीडिया प्रभारी इं. रवि प्रकाश माथुर द्वारा बताया गया कि सोसायटी द्वारा प्रति माह किए जा रहे सेवा कार्य के क्रम में “दिव्यांग सेवा संस्थान” में मूक बधिर छात्र व छात्राओं के लिए संस्थान की आवश्यकता के मध्य नजर एक कूलर व एक मिक्सर ग्राइंडर भेट किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी संरक्षक इं महेंद्र कुमार , अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी, महासचिव इं कमल कान्त सोनी, इं सम्पत राज भाटी व कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

संस्थान के अध्यक्ष अम्बाराम इनखिया द्वारा बताया गया कि संस्थान सन् 2017 से पंजीकृत हैं तथा कक्षा 1से 8 तक के मूक बधिर बच्चों को नियमित शिक्षित करने का कार्य कर रही है तथा कक्षा 10 व 12 के लिए ओपन बोर्ड से परीक्षा की तैयारी करवा कर परीक्षा दिलवा रही है संस्थान में इस वक्त लगभग 65 – 70 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं।

संस्थान संचालक जेठा राम ने राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर सोसाइटी बीकानेर के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में अध्यापन कार्य करवा रहे अध्यापक राहुल कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
सोसायटी के अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी ने “संस्थान के बच्चों से उनकी भाषा को समझने व शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने व उन्हें कक्षा 1 से 12 वी तक की शिक्षा सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से करायें जाने के कार्य कि सराहना करते हुए उनके निस्वार्थ भाव की प्रशंसा की।”
सोसायटी के महासचिव इं कमलकांत सोनी ने बताया कि “बीकानेर में जहां भी समाजोपयोगी काम किए जा रहे हैं, हमारी सोसायटी सभी को यथासंभव सहयोग के लिए तत्पर है।”
*सादर प्रकाशनार्थ*

( इं रवि माथुर )
मीडिया प्रभारी