बीकानेर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के तत्वाधान में संभाग स्तर पर राज्य सरकार से कर्मचारियों की प्रमुख मांगो पर वाजिब कार्यवाही मांगे पूरी करने हेतु राजस्थान के विभिन्न संभागीय आयुक्तो के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार से मांगे पूरी करने की गुहार लगाई जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 19.01.2023 को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह राठोड व बीकनेर जिलाध्यक्ष श्री भगवती लाल के नेतृत्व में महासंघ के जिला / संभाग स्तर के पदाधिकारीयों के जुलूस के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमान ए. एच गौरी को सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे निम्न प्रकार से है:- 1 वेतन विसंगतियों को दूर करने हेतु गठित सांमत कमेटी / खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को शीघ्र सार्वजनिक किया जावे उनमे लागू होने वाले परिलाभाओ को शीघ्र दिलवाया जायें। 2 ग्रेड-2400 एवं 2800 के पे लेवल को समाप्त कर केन्द्र के अनुरूप पे मैट्रिक्स लागू किया जाये।3 राज्य कर्मचारियों को चार पदोन्नति के अवसर प्रदान करवाये जायें। 4 प्रति वर्ष डीपीसी कमेटी की बैठक करवाकर पदोन्नति दिलाई जायें।
5 9, 18, 27 वर्ष की जगह 8, 16, 24, एवं 32 वर्ष की पूर्णता पर पूरे परिलाभ दिये जायें। 6 सभी सवर्ग कमे अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी घोषित किया जावे।
7 स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानान्तरण नीति बनाकर लागू की जावे।
8 उपार्जित अवकाश की सीमा 300 दिन से बढ़ाकर सेवानिवृति होने तक जोड़ा जावे। 9 अराजपत्रित कर्मचारियों की गोपनीय प्रतिवेदन (एसीआर) प्रणाली को समाप्त करवाये ।
10 निविदा एवं संविदा पर लगे कर्मचारियों की न्यून्तम वेतन 18000/रू करने एवं वर्क चार्ज कर्मचारियों को स्थाई घोषित करने सहित अनेको मांगे शामिल है इस अवसर पर विभिन्न विभागो से आये हुए कर्मचारियों के नेताओं ने भी उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया जिनमें प्रमुखतया बीकानेर के संभाग प्रभारी श्री अशोक भोबिया, जयपुर संभाग प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह शेखावत, परिवहन विभाग के श्री सर्वेश्वर शर्मा, संयुक्त महामंत्री श्री ओम चौधरी, अमित जोशी, गणेश सुथार, नीरज गुर्जर, लोकेश, विकास जिनागल, राकेश, जेल प्रहरियों के नेताओं सहित अनेक लोगो ने सरकार से शीघ्र ही संगठन के मांगपत्र को मंजूरी देने का निवेदन किया।
(भगवती लाल)जिलाधयक्ष