पूर्व सांसद स्व.जमनादेवी बारूपाल को पुण्य तिथि पर अर्पित की गई पुष्पांजलि।

Spread the love

पूर्व सांसद स्व.जमनादेवी बारूपाल को पुण्य तिथि पर अर्पित की गई पुष्पांजलि।
बीकानेर, दिनांक:20/01/2023, दिव्यांग सेवा संस्थान गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर में पूर्व सांसद (राज्य सभा) स्वर्गीय जमना देवी बारूपाल को उनकी प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद हजारीमल देवङा, संस्थान के अध्यक्ष अम्बाराम इणखिया तथा सचिव जेठाराम बारूपाल नें पूर्व सांसद का स्मरण करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं नें बुआजी के नाम से मशहूर सांसद जमनादेवी बारूपाल को बेबाकी से बात कहने वाली प्रखर वक्ता तथा गरीब और वंचित समाज की हितैषी बताया। हजारी मल देवङा नें कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय पन्नालाल बारूपाल के परिवार द्वारा जनहित में किये गए योगदान को सदैव आदर सहित याद किया जाता रहेगा।
सभा में दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में महेंद्र बारूपाल, अरुण बारूपाल, दीपिका बारूपाल, भंवर लाल शर्मा, रामकिशन मूंड , सुमन शर्मा, यश बारूपाल, चंचल, श्रवण बारूपाल सहित बङी संख्या में मौजूद संस्थान के बालक बालिकाओं नें जमना जी बारूपाल को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की । राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के सदस्य सांगीलाल वर्मा, डाॅ. रामलाल परिहार, काँग्रेस पार्टी के नापासर ब्लॉक अध्यक्ष भँवरलाल परिहार,जेठाराम बारूपाल (आम्बासर),अरविंद मिड्ढा,पूर्व उप प्रधान भंवरलाल,गंगाबिसन,रोहिताश्व काँटिया,दीनदयाल जनागल सहित अनेक प्रबुद्धजनों नें स्वर्गीय जमना जी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर आदर सहित याद करते हुए श्रद्धाँजलि अर्पित की।