गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास डाँ करणी सिंह स्टेडियम में

Spread the love

गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास
बीकानेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास मंगलवार प्रातः 9 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ।
पूर्वाभ्यास समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण भी किया। मार्च पास्ट का नेतृत्व राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी दीपचंद ने किया। इसमें 15 टुकड़ियों ने भाग लिया। पहली बार बीएसएफ द्वारा कैमल मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व महिला अधिकारियों ने किया। आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया।पहली बार कत्थक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। आत्मरक्षा तकनीक प्रदर्शन व बाईक कौशल प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रही। सेवा आश्रम के विशेष बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त अरुण शर्मा, एडीएम (सिटी) पंकज शर्मा, सीएमएचओ डॉ मो. अबरार पवांर, एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, तहसीलदार कालूराम सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।